औरैया, नवम्बर 11 -- शासन की मंशा के अनुरूप मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के तहत मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने महिलाओं और बालिकाओं से सीधे संवाद किया। कार्यक्रम में अनंत प्रेरक महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। संवाद के दौरान उपस्थित महिलाओं ने अपनी बेटियों के साथ दहेज उत्पीड़न की समस्या उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने महिला थानाध्यक्ष और वन स्टॉप सेंटर की टीम को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा कुछ बालिकाओं ने विद्यालयों में सेनेटरी पैड वितरण की बेहतर व्यवस्था करने का सुझाव भी रखा, जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। बालिकाओं ने कहा कि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। इस पर जिल...