औरैया, सितम्बर 11 -- औरैया/अयाना, संवाददाता। अयाना कस्बा में बुधवार शाम को जमीनी विवाद में सेवानिवृत्त सैनिक पिता को उसके ही बेटे ने कार से कुचल दिया। परिजन इलाज के लिए सीएचसी अयाना गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की है। आरोपी बेटा घटना के बाद से फरार है। अयाना निवासी सेवानिवृत्त सैनिक रमेश चंद्र पाल 85 की पहली पत्नी माया देवी के दो बेटे मोती सागर, किरन कुमार हैं। माया देवी की मौत के बाद रमेश चंद्र ने सिया देवी से दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी के तीन बेटे पदम, जगदेव, शिव विजय हैं। मोती सागर के बेटे अंकित ने बताया कि बाबा ने घर में जमीन का हिस्सा बांट दिया था। इसके बाद से चाचा पदम कम हिस्सा मिलने और पेंशन के रुपयों को लेकर घर में आए दिन झगड़ा करते थे। बुधवार दोपहर एक बजे के करीब चाच...