औरैया, नवम्बर 18 -- जिले में पंचायती राज विभाग के तहत 42 नवनियुक्त ग्राम पंचायत सहायकों की तैनाती को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने की। जिलाधिकारी ने पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई चयन प्रक्रिया पर संतोष जताते हुए सभी पंचायत सहायकों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक ग्राम सचिवालयों को सक्रिय और प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सभी सहायकों को शीघ्र ही तकनीकी एवं प्रशासनिक कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला परियोजना प्रबंधक सूरज द्विवेदी ने पंचायत सहायक पोर्टल से संबंधित सभ...