औरैया, नवम्बर 30 -- कस्बे के भगत सिंह चौराहे पर शुक्रवार रात दबंगों ने खुन्नस में आकर बुजुर्ग सहित एक ही परिवार के पांच लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अचानक हुए हमले से मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया। भगत सिंह चौराहे के पास रहने वाले अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि एक चालक कुछ दिनों पहले दूसरी जगह काम छोड़कर उनके यहां काम करने लगा था। इसी बात से नाराज दूसरे पक्ष के लोग लगातार गाली-गलौज और धमकियां दे रहे थे। आरोप है कि विरोध करने पर दबंग एक राय होकर लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर पहुंचे और परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में गिरीश चंद्र, अजय कुमार गुप्ता, प्रशांत गुप्ता और अमित गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को साम...