औरैया, जनवरी 29 -- औरैया, संवाददाता। गुरुवार भोर में घने कोहरे के चलते एनएच-19 पर औरैया के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करमपुर गांव के पास खड़े खराब डंपर में पीछे से आ रहे मालवाहन और डंपर भिड़ गए। हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल औरैया भेजा गया है। दुर्घटना के बाद इटावा-कानपुर मार्ग पर यातायात बाधित है। हादसे में पहला घायल रईस निवासी फिरोजाबाद है, जो आंध्र प्रदेश से फिरोजाबाद की ओर मालवाहन लेकर जा रहा था। वहीं दूसरा घायल प्रशांत निवासी बसरेहर, इटावा बताया गया है, जो उरई से करहल की ओर डंपर लेकर जा रहा था। बताया गया कि करमपुर गांव के पास सड़क किनारे एक डंपर खराब होकर खड़ा था। अत्यधिक कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से पीछे से आ रहे वाहन समय रहते डंपर को नहीं देख सके और एक के बाद एक वाहन उससे टकरा गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो...