औरैया, जुलाई 30 -- औरैया, संवाददाता। रील बनाने का शौक एक युवक की जान पर बन आया। नागपंचमी के मौके पर शहर के मोहल्ला दयालपुर-भीखमपुर में गले में लपेटकर रील बनाते समय नाग से उसे डस लिया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल भागे। डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बताई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। औरैया कोतवाली क्षेत्र के दयालपुर-भीखमपुर मोहल्ले में मंगलवार को एक सपेरा नाग लेकर आया। वह लोगों को उसके दर्शन करा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले का ही 23 वर्षीय अमित पुत्र प्रेमदास पहुंचा और रील बनाने के लिए सांप का फन पकड़कर अपने गले में डाल लिया। जैसे ही उसने फन छोड़ा नाग ने उसके हाथ में डस लिया। कुछ ही देर बा...