औरैया, जुलाई 16 -- बिधूना (औरैया), संवाददाता। जमीन के विवाद में मंगलवार को सिविल कोर्ट आए चाचा-भतीजे को तमंचे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान तमंचा होने का खुलासा हुआ था। बिधूना कोतवाली के साहूपुर गांव के राकेश कुमार और उनके भतीजे लवप्रीत मंगलवार को न्यायालय आए थे। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनके पास एक बैग से 315 बोर का तमंचा बरामद किया। दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। दोनों जमीन के विवाद में कोर्ट आए थे। राकेश की मां राजरानी ने गांव में कुछ प्लॉट बेचे थे। इनमें से एक प्लॉट गांव के एक व्यक्ति को बेचा गया था। आरोप है कि उस व्यक्ति ने लिखा-पढ़ी के दौरान उन्हें धोखा दिया। प्लॉट के साथ बिधूना अछल्दा मार्ग पर स्थित साढ़े पांच बीघा जमीन भी अपने नाम करवा ली और पैसा भी नहीं दिया। न्यायालय की सुरक्षा में तै...