औरैया, नवम्बर 24 -- जनपद में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर को व्यापक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मतदेय स्थलों से सम्बंधित विद्यालय और कार्यालय खुले रहेंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारी, बीएलए और वालंटियर तैनात रहकर मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र प्राप्त करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची संशोधन के लिए चल रहा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण चार नवंबर से चार दिसंबर तक जारी है। इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। भरे हुए प्रपत्र प्राप्त कर डिजिटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की...