औरैया, नवम्बर 30 -- मंडी समिति के सामने एनएच-19 का डेंजर प्वाइंट एक बार फिर हादसे का कारण बन गया। सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक-कंटेनर ओवरब्रिज से उतरते वक्त अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक और परिचालक समय रहते बाहर कूद गए और दोनों की जान बच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार यह स्थान लंबे समय से दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात है। ओवरब्रिज से भारी वाहन तेज रफ्तार में उतरते हैं, जबकि सर्विस रोड से उल्टी दिशा में आने वाले वाहनों के कारण स्थिति अचानक बेकाबू हो जाती है। इसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन यातायात पुलिस की लापरवाही से हालत जस की तस बनी हुई है। निवासियों ने बताया कि शाम के समय टूरिस्ट बसों का अवैध ठहराव यहां आम बात हो चुकी है। बसें सड़क किनारे खड़...