औरैया, जनवरी 27 -- औरैया। एक बाइक पर सात किशोरों के बैठने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने 20500 का चालान काट दिया। मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र का। बाइक पर सात नाबालिग छात्र सवार होकर जिला पंचायत उच्चतम माध्यमिक विद्यालय रुरुगंज के सामने से गुजरते दिख रहे हैं। किसी व्यक्ति ने इसकी दृश्य की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फोटो जैसे ही पुलिस की नजर में आयी बाइक चालक के खिलाफ एक्शन लेते हुए बीस हजार पांच सौ का चालान काट दिया। फोटो में बाइक का नंबर UP-79-AC-6372 दिख रहा है। पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते 20500 का तीन चालान काटे, जिसमें एक पच्चीस सौ रुपये का एक और दूसरा चालान पैतालीस सौ रुपये का है और तीसरा चालान तेरह हजार पांच सौ रुपये का काटा है। इस संबंध में रुरुगंज चौकी इंच...