औरैया, दिसम्बर 25 -- सहार। सहायल थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने हत्या के बाद ई-रिक्शा चालक का शव सड़क किनारे फेंक दिया। हत्या की जानकारी लगते ही आक्रोशित परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझाकर शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है। सौथरा-सहायल मार्ग पर पुरवा बक्सा गांव के पास गुरुवार सुबह ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव के पास ही ई-रिक्शा भी खड़ा मिला। मृतक की पहचान 30 वर्षीय पिंटू राजपूत पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी फतेहपुर, थाना सहार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार पिंटू बुधवार को ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। देर रात उसकी पीठ में गोली मारकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। मामला बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती, अपर पुलिस अधी...