औरैया, नवम्बर 28 -- औरैया, संवाददाता। औरैया मंडी में धान की खरीद के दौरान काम में जुटे एक आढ़त मजदूर की देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार देर रात घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर मंडी परिसर में ही बैठ गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। औरैया कोतवाली के चिरुहुली गांव निवासी जलालुद्दीन औरैया मंडी की एक आढ़त पर मजदूरी करता था। शुक्रवार सुबह वह रोज की तरह मंडी पहुंच गया था। धान की अधिक आवक के चलते वह शाम को भी घर नहीं गया और रात में भी मंडी में काम करता रहा। परिजनों के अनुसार गुरुवार दोपहर उसका बेटा खाना लेकर मंडी गया था, तब जलालुद्दीन बिल्कुल सामान्य था। उसने घर के लिए सब्जियां भी खरीदकर भेजी थीं। रात में अचानक घर वालों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि जलाल...