औरैया, अप्रैल 13 -- आई तेज आंधी और बारिश ने बिजली व्यवस्था चौपट कर दी। फाल्ट से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पटरी से उतर गई है। इसका असर रविवार को भी रहा। आधे कंचौसी नगर से ज्यादा स्थानों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। कस्बाई इलाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत फाल्ट हुए हैं। रविवार दोपहर तक विद्युतकर्मी फाल्ट दूर करने में जुटे रहे। दो दिन से कंचौसी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था खराब चल रही है। आंधी और बारिश के कारण खंभे टूटने के साथ ही तार भी कई कई जगहों पर टूट रहे हैं। शुक्रवार रात में आंधी के कारण बिजली सप्लाई पूरी रात बाधित रही थी। शनिवार को विद्युत विभाग के कर्मचारी सुचारू करने में जुटे रहे थे, तब कहीं जाकर फाल्ट दूर हो सके। इसके बाद शनिवार रात फिर से आंधी और बारिश शुरू हो गई। तेज हवा चलने के कारण पेड़ और उसकी टहनी टूटक...