औरैया, नवम्बर 16 -- कुठौंद। संवाददाता थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर ग्राम इटहा कालपी के पास स्थित फौजी ढाबा के समीप शनिवार रात बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों युवक सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया। औरैया निवासी कोमल 18 वर्ष पुत्र सर्वेश कुमार अपने साथी मातादीन 20 वर्ष पुत्र अवधेश के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम के चलते कुठौंद की तरफ आया था और करीब 8 बजे के आसपास यह दोनों युवक स्टेट हाईवे स्थित सलेमपुर कालपी के पास बने फौजी ढाबे के नजदीक से गुजर रहे थे। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने इनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों के सिर और चेहरे पर गहरी ...