औरैया, दिसम्बर 13 -- कस्बे के नेविलगंज स्थित शांति वाटिका के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान रामशंकर पाल (55) पुत्र भिखारीलाल पाल निवासी मलवा, फतेहपुर के रूप में हुई है। वह किसी काम से निकले थे, तभी शांति वाटिका के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने तत्काल घायल को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी के अनुसार मृतक और उसका परिवार भेड़ चराने का काम करता है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। ...