औरैया, अक्टूबर 23 -- कई वर्षों से मंडी समिति की जर्जर इमारतें और अपर्याप्त सुविधाएं किसानों और व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थीं। इस कारण न केवल उपज की बिक्री प्रभावित हो रही थी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियां भी बाधित हो रही थीं। किसान अपनी फसल बेचने में कठिनाई महसूस कर रहे थे और व्यापारी खरीद-बिक्री में व्यवधान का सामना कर रहे थे। इस लंबे समय से चली आ रही समस्या को सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने नजदीक से समझा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष समाधान की मांग की। विधायक ने लखनऊ में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए स्पष्ट कहा कि मंडी समिति की जर्जर स्थिति और मतगणना स्थल की असुविधाओं के कारण जनपद के किसान और व्यापारी परेशान हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयुक्त एवं निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी को ...