फिरोजाबाद, अक्टूबर 17 -- जीएसटी पंजीकरण के लिए फर्जी फर्मों को बनाकर फिरोजाबाद में करोड़ों के कारोबार को दर्शाया जा रहा है। इससे एक ओर सरकार की करोड़ों की जीएसटी को भी चूना लगाया है। मामले की जानकारी होने पर बुधवार को जहां थाना उत्तर में दो फर्मों के नाम मुकदमा दर्ज कराया था अब थाना लाइनपार में भी दो करोड़ 47 लाख रुपये की क्षति पहुंचाने के मामले में जीएसटी पंजीयन प्राप्त करने वाली फर्म के खिलाफ थाना लाइनपार में औरैया की फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना लाइन पार में सृष्टि जैन उपायुक्त कर खंड-2 फिरोजाबाद राज्य कर भवन सिविल लाइन दबरई ने बोगस फर्म के खिलाफ कूटरचित कागजातों के आधार पर जीएसटी पंजीयन प्राप्त करक राजस्व विभाग को क्षति पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। खंड में पंजीकृतएनएस इंटरप्राइजेज ने फर्जी और कूटरचित प्रपत्र...