औरैया, दिसम्बर 16 -- रुरुगंज, संवाददाता। कुदरकोट पुलिस ने औरैया-इटावा बॉर्डर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 15 वाहनों के चालान किए गए। कुदरकोट थानाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान आने-जाने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहनों को रोककर कागजातों की गहन जांच की गई। पुलिस ने हेलमेट, सीट बेल्ट, लाइसेंस, बीमा और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। थानाध्यक्ष ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों पर भी विशेष नजर रखी गई, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात नियमों का पालन कराना है...