लखीसराय, मई 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रामगढ़चौक प्रखंड के औरे बेलदरिया गांव में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास निगम डीपीएम डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम पूरे बिहार में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें महिला सशक्तिकरण योजना जैसे मिशन शक्ति एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के बारे में विस्तृत चर्चा किया जा रहा है। जिसमें मिशन शक्ति योजना अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फॉर एम्पावरमेंट वीमेन कार्यालय में महिला से जुड़े सभी समस्या समाधान एवं अन्य योजना लाभ की जानकारी एवं दस्तावेज में सहायता प्रदान करने में मदद करती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अल्पावास गृह, पुनर्वास योजना, पालनाघर एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दिया गया। जिला मिशन समन्...