बदायूं, जनवरी 12 -- मूसाझाग, संवाददाता। सदर विधानसभा के गांव औरामई में विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने 50 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें मॉडल राशन की दुकान,खेल मैदान व सीसी रोड़ का निर्माण शामिल है। विधायक ने गांव औरामई में वर्षो से चल रही बारातघर की मांग में पूरा करते हुए यहां 15 लाख की लागत बने बारातघर का लोकार्पण किया। 10 लाख रुपये से बनने वाली राशन आपूर्ति के लिए मॉडल राशन की दुकान का उद्घाटन किया। इसके अलावा गांव में आठ लाख रुपये की लागत से बने रहे खेल मैदान का उदघाटन किया। गांव की जर्जर सीसी रोड की मरम्मत कराते हुए पांच लाख रुपये से बनी सीसी रोड का उदघाटन किया। इसके अलावा विधायक ने अन्य कार्यों का लोकार्पण व उदघाटन कर जनता को समर्पित किए। विधायक महेश गुप्ता ने कहा, विधानसभा के कोई गांव गली विकास से अछूती नहीं...