मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औराई से लापता टेंट संचालक मो. अजमत साह (57) का मोतीझील स्थित पूजा मार्केट के समीप से शव बरामद किया गया है। घटना रविवार की सुबह करीब नौ बजे की है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने ठेला पर पड़े शव को बरामद किया है। घटनास्थल की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। स्थानीय लोगों की माने तो मो. अजमत की कमर पर जख्म के निशान मिले हैं। वह औराई थाने के सईदाबाद महरौली टोला का निवासी था। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले वह टेंट का सामान खरीदने के लिए शहर के लिए निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई...