मधेपुरा, जून 23 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड के पूर्वी औराई से तिरासी गांव जाने वाली सड़क खतरनाक बनी है। सड़क में बनी रेनकट से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क की दयनीय हालत के बाद भी अधिकारी इसकी मरम्मत कराने को लेकर लापरवाह बने हैं। गौरतलब है कि यह सड़क इस इलाके की महत्वपूर्ण सड़क है। प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही के साथ-साथ माल वाहक वाहन इसी रास्ते निकलते हैं। सड़क में बने रेनकट के कारण आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि यह सड़क ग्रामीण इलाकों का मुख्य मार्ग है। इलाके के किसान खेती के लिए खाद, बीज और अनाज इसी रास्ते ट्रैक्टर से ले जाते हैं। अन्य गांव से भी लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है। पूर्वी औराई से तिरासी गांव जाने वाली सड़क लगभग 3 किलोमीटर सुनसान जगह होकर गुजरती है। इस दौरान कई जगह रेनकट बना रह...