मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- कटरा। औराई विस के अंतर्गत कटरा प्रखंड की 22 पंचायतों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लिया। सुबह में मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन दोपहर में वोटरों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोनपुर, अगहरि आदि पंचायतों में नाव के सहारे लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे। मध्य विद्यालय कटरा के बूथ पर पहली बार मतदान करने आए राकेश कुमार, अशोक कुमार, सोनू चौधरी आदि ने बताया कि बिहार के विकास के लिए वोट दिया हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...