मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- औराई, एसं। प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण रून्नीसैदपुर-औराई, कटरा, बेनीबाद पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर डेढ़ फुट पानी लग गया है। यह स्थिति करीब आधा दर्जन जगहों पर है। सड़क पर पानी लगने से राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा पानी रामपुर मदरसा के समीप लगा हुआ है। इसी तरह बैगना पुस्तकालय के नजदीक, सघरी, औराई पाकड़ चौक, सिमरी के नजदीक भी सड़क पर जलजमाव है। मकसूदपुर रोड स्थित मजार शरीफ पर सोमवार को चादरपोशी करने आए अकीदतमंदों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों द्वारा विभाग से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण कामेश्वर शर्मा ने बताया कि पानी दुकान में भी घुस गया है। इधर, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही समस्या का समा...