मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। औराई में तीन दिनों पहले सीएसपी संचालक से छीने गए 75 हजार रुपये को गुरुवार को बिहार एसटीएफ ने कटिहार में छापेमारी कर बरामद कर लिया। बिहार एसटीएफ ने बरामदगी के संबंध में मुजफ्फरपुर पुलिस को जानकारी दी है। कटिहार के कोढ़ा थाना के जुराबगंज निवासी शातिर नागेंद्र कुमार ने वारदात को अंजाम दिया था। उसके घर से रुपये मिले हैं। बिहार एसटीएफ की ओर से बताया गया है कि 23 जून को सीएसपी संचालक चहुंटा गांव निवासी शिशिर कुमार से छिनतई हुई थी। वह औराई स्थित एसबीआई की शाखा से रुपये निकासी कर सिमरी चौक स्थित सीएसपी लौट रहा था। बैग में 80 हजार रुपये रखे थे। उसे बाइक की डिक्की में रखा था। शिशिर ने पुलिस को बताया कि बाइक लगाकर सीएसपी का ताला खोला था। इसी दौरान एक व्यक्ति पहुंचा और कहा कि रुपये निकालना और खाते म...