मुजफ्फरपुर, मार्च 20 -- औराई। थाना क्षेत्र के सात वारंटियों के घर पर पुलिस ने गुरुवार को बैंड-बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि रामपुर निवासी शनिचर पासवान, सिमरी निवासी मो. साकिब, शाहनवाज हुसैन एवं भलुरा खैरू टोला निवासी मो. शोएब, मो. जावेद, मो. शमशीर, मो. परवेज के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। ये सभी अभियुक्त न्यायालय में समर्पण नहीं करते हैं, तो घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी। इस मौके पर रोशन मिश्रा के अलावा एक दर्जन महिला व पुरुष जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...