मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- औराई, एसं। औराई प्रखंड मुख्यालय से लेकर मकसूदपुर चौक तक व्यवसायियों ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए खुद से अतिक्रमित सरकारी जमीन को खाली करने का फैसला किया। अंचल कार्यालय की ओर से 15 दिसंबर तक समय दिया गया है। 16 से बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी गई है। प्रशासन की कार्रवाई में होने वाली क्षति से बचने के लिए दुकानदारों ने जमीन को खाली करना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में बेघर हुए छोटे-छोटे दुकानदार अपना ठिकाना ढूंढने लगे हैं। आसपास के लोग मनमाने पैसे मांग रहे हैं। दर्जनों छोटे-छोटे कारोबारी बाजार का रुख करने लगे हैं। इधर सरकारी स्तर पर औराई के लोहिया चौक पर मकसूदपुर, ससौली पुल के नजदीक से लेकर हलिमपुर सरकारी नाला तक दोनों ओर नाले का निर्माण हो कर दिया गया। इसके लिए पीडब्ल्यूडी पैमाइश कर जमीन निकालने लगा है। कुछ जगहों पर ...