मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र की महेशवारा पंचायत के धर्मपुर गांव में मंगलवार रात एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। उसकी पहचान सुशीला राय की पत्नी रूपा देवी (25) के रूप में हुई है। घटना के बाद रूपा का पति व उसके परिवार वाले घर छोड़कर फरार हैं। विवाहिता की मौत की जानकारी मिलने पर हथौड़ी थाना के महुली गांव से आए उसके भाई ब्रह्मानंद राय ने बताया कि विगत तीन वर्ष पहले उसकी बहन की शादी सुशील राय से हुई थी। तीन वर्ष बीत जाने के बाद बच्चा न होने पर उसके साथ हमेशा मारपीट की जाती थी। इसी बात को लेकर ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। मौत की जानकारी मिलने पर स्थानीय बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। मौ...