मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर। औराई प्रखंड के भैरव स्थान पर शुक्रवार को भाजपा विधायक रामसूरत राय के खिलाफ सर्वदलीय सामाजिक विरोध मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि नेता सावन पांडेय के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पैदल मार्च कर घर-घर पहुंचेगा। लोगों को विधायक से जुड़े मामलों की जानकारी दी जाएगी। कहा कि भाजपा विधायक जातीय वैमनस्य बढ़ाने के मकसद से निरंतर जाति विशेष को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मौके पर बसपा नेता विजयेश कुमार, राजजपा के अमित मुनमुन, वीआईपी के राकेश साह, पैक्स अध्यक्ष मनीष बसंत शाही समेत औराई के भूषण शाही, अरुण कुमार ठाकुर, दिनकर शाही और मणि कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...