मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- औराई, एसं। प्रखंड की रतवारा बिंदवारा पूर्वी पंचायत के बनवासपुर गांव निवासी वार्ड संख्या छह के वार्ड सदस्य रामकुमार ने मंगलवार को पंचायत की मुखिया को आवेदन देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मुखिया शैल देवी को दिए त्यागपत्र में राजकुमार ने बताया है कि उसका चयन बीपीएससी शिक्षक के पद पर हो गया है। इस कारण उन्होंने अपना त्यागपत्र दिया है। वहीं, मुखिया ने बताया कि त्यागपत्र को स्वीकृत कर संबंधित अधिकारी को अग्रसारित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...