मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- औराई, एसं। जीविका एवं पशु-मत्स्य संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड की रतवारा पूर्वी पंचायत के दुर्गा स्थान पर पशू स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें उपस्थित पशू चिकित्सक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार शाही ने 40 पशुओं की जांच कर निःशुल्क दवा दी। डॉ. शाही ने उपस्थित किसानों को पशु बांझपन एवं उसके निदान, हरा चारा के उत्पादन व प्रयोग, कृमि नाशक दवाइयां एवं उसके उपयोग के संबंध में जानकारी दी। शिविर में जीविका के विलेज रिसोर्स प्रसन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...