मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- औराई, एसं। गरहां-अमनौर आरईओ पथ के अमनौर खांखर टोला के समीप शनिवार दोपहर करीब तीन बजे यात्रियों से भरी बस के गुजरने के दस मिनट बाद सौ साल पुराना पुल धराशायी हो गया। बस अमनौर से मुजफ्फरपुर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल के ध्वस्त होने से आधा दर्जन पंचायतों का संपर्क भंग हो गया है। लोग मुख्य झिटकहिंया होकर छह किलोमीटर की दूरी तय कर हथौड़ी की ओर जा रहे हैं। अमनौर पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी ने डीएम से अविलंब आवागमन बहाल कराने की मांग की है। विधायक रामसूरत राय ने बताया कि पुल गिरने की सूचना के तुरंत बाद आरईओ टू के कार्यपालक अभियंता रामबाबू दुबे से बात कर आवागमन चालू कराने को कहा है। अभियंता ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ 100 साल से ऊपर का पुराना पुल गिर गया है। रविवार शाम तक डायवर्सन बन जाए...