मुजफ्फरपुर, फरवरी 4 -- औराई, एसं। विद्यादायिनी मां सरस्वती को मंगलवार को श्रद्धालुओं ने पूरा श्रद्धा भाव के साथ विदाई दी। इस दौरान बैगना गांव स्थित लखनदेई नदी में विभिन्न गांव से आई 21 मूर्तियों को विसर्जन किया गया। वहीं, थाना क्षेत्र के रतवारा, औराई, रामपुर, जनार, बैदौल, राजखंड समेत अन्य भागों की भी ज्यादातर पूजा समितियों ने बाजे-गाजे के साथ मूर्ति विसर्जन किया। कुछ स्थानों पर बुधवार को विसर्जन होगा। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...