मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- औराई, एक संवाददाता। रून्नीसैदपुर-औराई-कटरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे भैरवस्थान के समीप रामनगर व देकुली टोला मोड़ के बीच बेकाबू कार ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में देकुली निवासी दीपलाल राय (70) और उदय राय (40) की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहे हरेंद्र सिंह (45) और बाइक मैकेनिक मनोज कुमार घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को औराई अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से हरेंद्र सिंह को परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए। वहीं, बाइक मैकेनिक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों बाइक से अंचल कार्यालय जा रहे थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार के मालिक रमनगरा निवासी रमेश सिंह और चालक को हिरास...