मुजफ्फरपुर, जून 23 -- औराई, एक संवाददाता। नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से बागमती और सहायक नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। बागमती की दक्षिणी उपधारा में पानी का दबाव बढ़ने से अतरार घाट पर शनिवार की रात करीब दस बजे फिर से चचरी पुल बह गया। एक सप्ताह पहले उक्त घाट पर बने चचरी पुल की मरम्मत की गई थी। कटौझा में बागमती के जलस्तर में रविवार सुबह तक 54 सेमी बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, रविवार की दोपहर जलस्तर में करीब 30 सेमी कमी दर्ज की गई। चचरी पुल के बहने से लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने में 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। इधर, बागमती तटबंध की मरम्मत को लेकर बांध पर बसे लोगों को खाली करने का निर्देश दिया गया है। विस्थापितों का कहना है कि वे जाये तो जाये कहां। स्थानीय मो. शमी, मो. शाहिद,...