मुजफ्फरपुर, मई 20 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र के औराई-रामपुर पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे धसना गांव में नवनिर्मित एक घर में सोमवार देर रात आग लग गई। इसमें घर व उसमें रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पीड़ित गृहस्वामी चंद्र किशोर राय ने अज्ञात लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने औराई थान व अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि रामपुर पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे उन्होंने एस्बेस्टस का घर बनाया था। देर रात उसमें आग लगी गई। गश्त के दौरान आग की लपटों को देख पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया। इसके बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि, तब तक आग की तेज लपटों के कारण घर में रखे दो पलंग, सोफा, टेबल, पंपिंग सेट, सीमेंट पैकेट समेत करीब दो लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई। पी...