मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- औराई, एसं। औराई थाना क्षेत्र के नयागांव व बभनगामा गांव में मंगलवार को कुत्तों ने दर्जनभर लोगों पर हमला कर उन्हें नोच लिया। इसमें 9 स्कूल बच्चे हैं जो छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे थे। कुत्तों के खौफ से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बच्चे इधर से उधर भागने लगे। महिलाएं अपने बच्चों की हालत देख चिल्लाने लगी। शोर सुन पहुंचे ग्रामीणों ने कुत्तों को वहां से खदेड़ा और बच्चों को बचाया। इसके बाद आनन-फनन में सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए औराई पीएचसी लाए। डॉक्टर ने यहां से छह बच्चों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। यहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इसमें आठ वर्षीय एक बच्ची नंदनी कुमारी को कुत्ते ने गर्दन पर नोच लिया। उसके पिता बिशनपुर निवासी चंद्रमणि सिंह ने उसका इलाज मेडिकल की इमरजेंसी में कराया। जख्मी में अन्य बच्चों में नय...