मुजफ्फरपुर, मई 4 -- औराई। सरहंचिया पंचायत के फतेहपुर बरौना गांव में रविवार को नौ दिवसीय श्रीश्री महारुद्र महायज्ञ सह शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हुआ। बागमती नदी की दक्षिणी उपधारा में श्रद्धालुओं ने कलश में जलबोझी की। उसके बाद सरहंचिया गांव होते हुए श्रद्धालु फतेहपुर स्थित यज्ञ स्थल पहुंचे। श्रीश्री स्वामी रामदास जी महाराज बैरागी बाबा के सानिध्य में हो रहे महायज्ञ में श्रीकृष्ण रासलीला व रामलीला का आयोजन किया गया है। 10 मई तक हवन पूजन किया जाएगा। यज्ञ स्थल पर 55 देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित की गई है। इस मौके पर अध्यक्ष रवीन राय, सचिव वाल्मीकि राय, विद्यानंद राय व कोषाध्यक्ष राधेश्याम राय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...