मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। औराई में अनुसूचित जाति की 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म की घटना की स्वतंत्र जांच राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग करेगा। आयोग की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को औराई पहुंचेगी और पीड़िता के घर व घटनास्थल का जायजा लेगी। आयोग ने जांच के दौरान संबंधित सभी अधिकारियों को रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने को कहा है। आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयोग ने इसकी जांच की जिम्मेवारी जिन अधिकारियों को सौंपी है। इनमें निदेशक डॉ. दिनेश व्यास, अन्वेषक शिवम शुक्ला व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सहायक निदेशक ए. भट्टाचार्य शामिल हैं। तीनों अधिकारी अब तक की पुलिस जांच व कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। बता दें कि औराई थाना के एक गांव में मोब...