मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- औराई, एसं। बागमती बांध पर बुलडोजर से घर तोड़ने के खिलाफ बागमती पुनर्वास संघर्ष मोर्चा के सदस्य शुक्रवार को सड़क पर उतरे। संयोजक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में सदस्यों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सदस्यों ने बताया कि जोंकी, चहुंटा में बागमती बांध में अधिग्रहित जमीन के भू-धारियों के बकाये राशि का शीघ्र भुगतान हो। मनोज यादव ने कहा कि 16 वर्ष बाद भी बांध के भीतर के लोगों को मकान मय सहन का मुआवजा नहीं मिला है। गरीबों को विकास के नाम पर उजाड़ा जा रहा है। औराई से लेकर अन्य चौक-चौराहे पर फुटपाथी दुकानदारों को हटाया जा रहा है। इस मौके पर शत्रुघ्न पासवान, प्रेमशीला देवी, कौशल्या देवी, शकुंती देवी, देवेश कुमार, रामबलम राय, दाहू दास, माधो दास, रामाशीष दास, नरेश दास, परीक्षण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...