मुजफ्फरपुर, मई 12 -- औराई, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र से गुजरने वाली लखनदेई नदी का कोरियाही, राजखंड, औराई मुसहरी, बैगना, बसुआ, धसना, सिमरी समेत एक दर्जन जगहों पर तटबंध टूटा हुआ है। अगले महीने से नदी में पानी का उतार-चढ़ाव शुरू हो जाएगा। बांध की हालत देखकर स्थानीय लोग सशंकित हैं। किसान बेचन महतो, अशोक ठाकुर, बलम सहनी वसंत शाही आदि ने बताया कि जल संसाधन विभाग और विधायक से बांध की मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं। बावजूद अब तक मिट्टी भराई का काम शुरू नहीं हुआ है। किसानों ने बताया कि हर साल बांध मरम्मत का आश्वासन दिया जाता है। कर्ज लेकर खेती करते हैं और बाढ़ आने पर फसल बर्बाद हो जाती है। पिछले साल लखनदेई का राम खेतारी स्कूल के पास 40 फीट में बांध टूट गया था, जिस कारण 16 पंचायतें जलमग्न हो गई थीं। उस दौरान किसानों को भारी नुकसान हुआ था। हालांकि, ज...