मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- औराई। बभनगावां पश्चिमी गांव में रविवार की शाम बुजुर्गनेदीन कुतुब-ए-मदीना हजरत जीतवार खां का एक दिवसीय सालाना उर्स मनाया गया। इस दौरान अकीदतमंदों ने चादरपोशी की। हजरत मौलाना फैयाज अहमद कादरी ने कहा कि इस्लाम धर्म का संदेश सामाजिक बराबरी व अनेकता में एकता का है। राजस्थान से आये मौलाना खालिद अयुब शेरानी ने सामाजिक स्तर पर पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा पर बल दिया। इस मौके पर शायर महबूब गौहर, शिक्षक मो. शाहिद, मौलाना अरशद रजवी, मौलाना हसन रजा, जमील अहमद कादरी, मो. आसिफ इकबाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...