मुजफ्फरपुर, जून 17 -- औराई, एसं। प्रखंड की बसंत पंचायत के बसंत गोट गांव में मंगलवार शाम 8 बजे संजय झा के घर में आग लग गई। इससे घर व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी में दो मवेशी भी झुलस गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीड़ित ने बताया कि आग ने देखते ही देखते पूरे घर को राख कर दिया। इससे घर में रखा अनाज, कपड़ा व फर्नीचर समेत सारा सामान जल गया। लाखों रुपये की क्षति हुई है। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल करीब एक घंटे बाद पहुंचा तब तक सबकुछ राख हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...