मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। औराई दुष्कर्म कांड के दो आरोपितों गणेश कुमार साह व मिंटू शर्मा के विरुद्ध पुलिस ने शुक्रवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। दोनों 29 जुलाई से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध पूरक अनुसंधान जारी रखा है। 15 वर्षीया किशोरी के पिता ने 27 जुलाई को अपहरण का आरोप लगाते हुए औराई थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें इन दोनों को आरोपित बनाया था। विशेष कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी। विशेष कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में औराई थाना के दारोगा सह आईओ सनोबर परवीन ने केस डायरी में आरोपित मिंटू शर्मा की पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान को भी संलग्न किया है। इसमें मिंटू ने कहा है औराई क्षेत्र के एक चौक पर गणेश कुमार साह के मार्केट में उसकी मोबाइल रिपेयरि...