मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एसकेएमसीएच में भर्ती औराई दुष्कर्म कांड की पीड़िता का बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किया गया। इसे सीलबंद रखा गया है। बयान दर्ज कराने को लेकर आईओ ने विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी की सुनवाई के बाद विशेष कोर्ट ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्राची आचार्य को एसकेएमसीएच जाकर पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए प्रतिनियुक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...