मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित संजय साह को गिरफ्तार नहीं करने पर विशेष पॉक्सो कोर्ट-एक ने औराई थानेदार पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कोष में जमा कराई जाएगी। तलब किए जाने पर बुधवार को औराई थानाध्यक्ष विशेष कोर्ट के समक्ष पेश हुए। उन्होंने आरोपित के विरुद्ध इश्तेहार जारी करने को लेकर विशेष कोर्ट में अर्जी दाखिल की। विशेष पॉक्सो कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया। उन्हें तीन दिनों के अंदर आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। आरोपित के विरुद्ध दोबारा जारी हुआ था वारंट : औराई थाना के एक गांव में नौ नवंबर 2022 को झाड़-फूंक के बहाने 16 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। मामले में उसकी ...