मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- औराई, एसं। स्थानीय राम जेवर उच्च विद्यालय खेल स्टेडियम में जारी औराई टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच दिलबर इलेवन और शुभम इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिलबर इलेवन की पूरी टीम 13.2 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 94 रन ही बना सकी। 95 रनों के लक्ष्य को शुभम इलेवन ने केवल 9.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया और क्वाटर फाइनल में जगह पक्की कर ली। विजेता टीम के लिए चार महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले गेंदबाज चंदन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...