मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र की बसंत पंचायत के मध्य विद्यालय मटिहानी बालक व मध्य विद्यालय मटिहानी कन्या से चोरों ने सबमर्सिबल पंप और पाइप चोरी कर लिया। इस संबंध में दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मंगलवार को औराई थाना व बीईओ को आवेदन दिया है। मटिहानी बालक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनामिका ने आवेदन में पुलिस को बताया कि सुबह विद्यालय खुलने के उपरांत मोटर चलाने पर पानी नहीं आया। मिस्त्री को बुलाकर दिखाने पर पता चला कि मोटर गायब है। बताया कि चहारदीवारी नहीं होने कारण छुट्टी के बाद विद्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। अगले दिन विद्यालय खुलने पर परिसर में यत्र-तत्र शराब की खाली बोतल और गंदगी पसरी रहती है। वहीं, मध्य विद्यालय मटिहानी कन्या के प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न बैठा ने थाने में दिए आवेदन में ...