मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर। औराई के रामपुर निवासी तीन साल के अमनीष कुमार में एईएस की पुष्टि हुई है। उसे चमकी के लक्षण के बाद 6 जुलाई को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया था। बच्चे में एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। स्वस्थ होने के बाद बच्चे को 8 जुलाई को एसकेएमसीएच से छुट्टी दे दी गई। इस साल में अबतक एईएस के 37 मरीज मिले हैं। इनमें मुजफ्फरपुर के 29, सीतामढ़ी-शिवहर के तीन-तीन, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के एक-एक मरीज शामिल हैं। औराई से ये दूसरे मरीज हैं। इनके अलावा बोचहां के 6, मोतीपुर, पारू व कुढ़नी के 2-2, मुशहरी व मीनापुर के 4-4, कटरा-गायघाट के एक-एक, सकरा-कांटी के दो-दो और शहरी क्षेत्र के एक बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...