मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- औराई, एक संवाददाता। जन सुराज पार्टी के संभावित तमाम उम्मीदवारों ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव में पदयात्रा निकाली। इस दौरान भलुरा रेखा बाजार से आरंभ होकर आधा दर्जन गांवों में लोगों से पार्टी नेताओं ने संपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने पार्टी की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर प्रमोद चौधरी, अविनाश झा, अनमोल ठाकुर, मनीष कुमार, मो. लाल बाबू, उपेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, गणपत झा समेत सैकड़ों की संख्या में दर्जनों गाड़ियों के साथ सैकड़ों पद यात्री मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...